Noida News: गौतमबुद्ध नगर में मात्र 500 रुपये के लिए युवक की चाकू गोदकर हत्या

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नॉएडा (Noida) के गौतमबुद्ध नगर के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में महज 500 रुपये के लिए एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. यह घटना आठ मार्च यानि होली के दिन की है. चाकू से किए गए हमले में युवक बेहद गंभीर रूप से घायल हो गया, इलाज के लिए उसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया जहा शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.
ईकोटेक-3 थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त (Inspector Sunil Dutt) ने बताया कि, राम अवतार (Ram Avataar) ने विजय हरिकिशन (Vijay Harikishan) से पेंट का काम करवाया था. उन्होंने बताया कि विजय का राम अवतार पर 500 रुपये बकाया था. विजय अपने पैसे लेने के लिए राम अवतार के घर पहुंचा. उसने कहा कि, वह उसका पैसा जल्द दे देगा. इस बात से आक्रोशित हो कर विजय ने उस पर चाकू से हमला (knife attack) कर दिया.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, अत्यंत गंभीर हालत में राम अवतार को दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. थाना ईकोटेक-3 पुलिस घटना की एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.